Hero Splendor Plus vs Hero Super Splendor Features
prabhatnews24.com के माध्यम से यह आपको कंपैरिजन देखने को मिलता है Hero splendor plus और Hero super splendor दोनों ही बाइक के बारे में बात कारी जाए तो कम दाम में आने वाली अच्छी माइलेज देने वाली यह दोनों गाड़ी बहुत बेहतरीन साबित होती है. भारत में जब- कभी स्प्लेंडर का नाम आता है तो लंबी चलने वाली और टिकाऊ मोटरसाइकिल इसको कहा जाता है,और Hero Splendor Plus में आपको 9 जो रंगो मैं आती है और तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. और Hero Super Splendor मैं आपको 9 रंगों में आती है, और यह 2 वेरिएंट के साथ शोरूम में उपलब्ध है|
Hero Splendor Plus की कीमत भारत में 90,816 रुपए है| और hero super splendor की कीमत भारत में ₹ 97,301. रुपए ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत है. दोनों गाड़ियों के बारे में बात करी जाए तो दोनों गाड़ियों की कीमत में सिर्फ ₹7000 का फर्क है. और हीरो की इन दोनों मोटरसाइकिल में आपको बहुत अच्छे खासे फीचर मिलते हैं, जो कि इन दोनों गाड़ियों को और भी शानदार बनाते हैं और है, पर सुपर स्प्लेंडर में आपको एक दो ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं. जिसके कारण यह hero स्प्लेंडर प्लस से जीत जाती और आगे की पोस्ट में दोनों गाड़ियों की आपको पूरी जानकारी दी गई है | जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कौन सी मोटरसाइकिल ज्यादा अच्छी है|
Hero Splendor Plus vs Hero Super Splendor Features
Hero Splendor Plus vs Hero Super Splendor Features
Features | Hero Splendor Plus | Hero Super Splendor |
---|---|---|
Price (On-Road) | ₹ 90,816 | ₹ 97,301 |
Engine Capacity | 97.2 cc | 124.7 cc |
Power | 7.91 bhp @ 8000 rpm | 10.72 bhp @ 7500 rpm |
Fuel Economy | 60 kmpl | 55 kmpl |
Variants | 3 variants | 2 variants |
Colors | 5 colors | 5 colors |
Hero Splendor Plus
New Hero Splendor Plus: कम दाम में मिलने वाली सबसे अच्छी माइलेज वाली गाड़ी होने वाली है,और इसका दाम 97,000 है| इसे आप 12000 की डाउन पेमेंट जमा करके और हर महीने 5000 की किस्त बनवा कर अपने घर ले जा सकते हैं | इस गाड़ी के सामने आपको ड्यूल एलइडी हेडलैंप देखने को मिलेगा इस गाड़ी में आपको बहुत अच्छा माइलेज मिलने वाला है. जिसके कारण आप गाड़ी को 70 की एवरेज चला सकते हो, और यह गाड़ी हाईवे में 90 तक आराम से चली जाती है|
New Hero Splendor Plus में आपको स्लीपर कोच भी मिलता है. जिसके कारण आप गाड़ी का बहुत अच्छे तरीके से आनंद उठा सकते हैं. यह सभी फीचर्स आपको इस बाइक में मिलने वाले हैं. इस गाड़ी का वजन 112 किलो है, और इस मोटरसाइकिल में ग्राउंड क्लीयरेंस 55mm का है. मोटरसाइकिल की कुल लंबाई 2000mm और 1052mm की इसकी चौड़ाई के साथ आती है.
New Hero Splendor Plus बाइक का इंजन आपको 97.2 CC का मिलेगा इस बाइक में आपको पावर मिलने वाली है | 25.5 BHP यह मोटरसाइकिल में जो शौकर दिया जाता है. वह इस रेंज में आने वाली बाइको से बहुत बेहतर सोकर मिलता है, और इस बाइक के ब्रेक के बारे में बात करें तो इसमें आपको जो पहले पहिए का ब्रेक मिलता है . वह ड्रम 130mm का ब्रेक दिया जाता है, और उसके साथ ही दूसरे पहिए का ब्रेक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता|
Hero Super Splendor
Hero Super Splendor : हीरो की इस मोटरसाइकिल की बात करी जाए तो यह मोटरसाइकिल आपको 125cc में देखने को मिलती है. और इस मोटरसाइकिल में जो इंजन आपको मिलता है. वह air cooled 4 stroke इंजन देखने मिलता है, जो की 10.7 BHP@7500 rpm के साथ देखने मिलता है, और यह मोटरसाइकिल ट्यूबलेस टायर के साथ आती है.
Hero Super Splendor: फीचर की बात करेंतो इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग अच्छी और लंबी सीटजो कि आपको लंबी सवारी कर सकती है. और साइड स्टैंड कट ऑफ का सिस्टम भी देखने मिलता है. जिसका मतलब है कि जब तक इसका स्टैंड ऊपर नहीं करेंगे बाइक स्टार्ट नहीं होगी, और यह एक बहुत अच्छा फीचर है|और हीरो की इस मोटरसाइकिल में आपको एक डिजिटल एनालॉग( digital analog meter) दिया जाता है. यह सब फीचर के साथ यह है भारतीय बाजार में उपलब्ध है|
और इस सब के बाद सेफ्टी को देखते हुए हीरो की इस मोटरसाइकिल में आपको पहले पहिए में 240mm का डिस्क ब्रेक दिया जाता है, और पिछले पहिए में 130mm का रियल ब्रेक दिया जाता है. दोनों ही ब्रेक बहुत अच्छेपरफॉर्मेंस देते हैं |