
इतना सस्ता 5G फ़ोन नहीं मिलेगा जल्द !
Biggest Discount on Vivo Y200 5g : विवो ने अपने Y सीरीज में एक और फ़ोन ऐड किया है, यह फ़ोन विवो का सबसे सस्ता फ्लैगशिप फ़ोन है, इस फ़ोन में इसके प्राइस पॉइंट में बेस्ट कैमरा सेटअप मिल जाता है, उसमे Qualcomm Snapdragon 4 Gen1 का दमदार प्रोसेसर मिलता है, यह विवो का बेस्ट बजट फ़ोन है, मिड रेंज के फ़ोनों में कोई भी स्मार्टफोन कम्पनी स्मार्ट औरा लाइट नहीं देते है, लेकीन विवो ने अपने इस फ़ोन Vivo Y200 मे स्मार्ट औरा लाइट दे रही है, जिससे की कम रौशनी वाले जगह पे एक बेस्ट फोटोग्राफी अनुभव देता है, और यह गर्म और ठण्ड टोन में आटोमेटिक स्विच हो जाता है.
Biggest Discount on Vivo Y200 5g Vivo Y200 Display
Vivo Y200 Display-इस फ़ोन में 6.67 इंच का एक बड़ा AMOLED स्क्रीन मिल जाता है, यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है, इसके साथ 1080 x 2400 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 394 ppi का पिक्सेल डेंसिटी भी मिल जाता है, इस फ़ोन में 800 nits का अधिकतम ब्राइटनेस मिल जाता है, जिससे आपको आउटडोर में फोटो या विडियो क्लिक करते समय देखने में आसानी होगी, इसमें 120 गीगा हर्टज़ का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है, जो की आपके गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को काफी अच्छा कर देगा.

Vivo Y200 Battery
Vivo Y200 Battery-इस फ़ोन में 4800 mAh का एक बड़ा बैटरी मिल जाता है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 44W का फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है, कम्पनी का कहना है, की यह फ़ोन मात्र 28 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है, इसकी बैटरी रिमूवेबल नहीं है,

Vivo Y200 Camera
Vivo Y200 Camera-इस फ़ोन का कैमरा इसको एक फ्लैगशिप फ़ोन बनाता है, इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा मिल जाता है, इसके रियर कैमरा सेटअप के साथ एक LED लाइट और स्मार्ट औरा लाइट मिलता है, जिससे यह फ़ोन रात में काफी अच्छे फोटो निकाल सकता है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16 मेगापिक्सेल का सिंगल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिल जाता है.
Vivo Y200 Specification
इसमें 8GB के रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 का प्रोसेसर मिल जाता है, जो गेमिंग के लिए काफी बेस्ट कॉम्बो है, इसी के साथ इसके बजट के हिसाब से एक 128GB का बड़ा स्टोरेज विकल्प भी मिल जाता है, इस फ़ोन में Android v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है, बात करें इस फ़ोन के कनेक्टिविटी के बारे में तो इसमें TRUE 5G का सपोर्ट भी मिल जाता है, और इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट भी मिल जाता है, आइये देखते है, इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.
Component | Specification |
Ram | 8GB LPDDR5X |
Storage | 128GB UFS 4.0 |
Battery | 4800 mAh with 44W fast charger |
Front Camera | 16MP |
Rear Camera | 64MP+2MP Dual Rear Camera |
Network Support | TRUE 5G+4G |
Display | 6.67 inch AMOLED display |
OS | Android v13 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 |
Weight (g) | 190g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Vivo Y200 Price & Discount
Vivo Y200 Price & Discount-इस फ़ोन में दो कलर आप्शन मिल जाता है, पहला जंगल ग्रीन और दूसरा डेजर्ट गोल्ड, इसमें सिर्फ एक ही स्टोरेज आप्शन आता है, जिसकी कीमत है, ₹21,999, और बात करें डिस्काउंट की तो अगर आप इस फ़ोन को Amazone से खरीदते है, तो आपको कई सारे डिस्काउंट ऑफर मिल जाते है, जैसे अगर आप इस फ़ोन को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है, तो आपको तुरत 1500 से 5000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है, और अगर आप अपने कोई पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करके इस फ़ोन को लेना चाहते है, तो आपके पुराने फ़ोन के कंडीशन के हिसाब से काफी अच्छा एक्सचेंज प्राइस मिल जायेगा.