
Mitch Marsh Viral Photo Realty : क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट World Cup 2023 हाल ही में खत्म हुआ हैं, जिसके फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया आपस में भिड़े थे। World Cup 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 6 विकेटों से मात देकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने देश के नाम की हैं।
वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया का खेमा बहुत ज्यादा खुश था क्योकि उन्होंने पुरे टूर्नामेंट की सबसे तगड़ी टीम को उन्ही के घर पर हराया था। फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी जश्न मना रहे थे, और उनके जश्न की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी आ रही थी।
इस समय सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया टीम के जश्न की तस्वीरो में से एक Mitch Marsh Viral Photo बहुत तेजी से लोगो के बीच शेयर की जा रही हैं। इस फोटो में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाडी Mitch Marsh बहुत ही अपत्तिजनक स्तिथि में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नज़र आ रहे हैं, जिसके कारण सभी लोग सोशल मीडिया पर इन्हे ट्रोल कर रहे हैं
Mitch Marsh Viral Photo का सच
वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाडी जश्न मनाने में लग गए, जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर होना शुरू हो गयी थी, इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान Pat Cummins के इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साँझा की जाती हैं जिसमे Mitch Marsh की फोटो होती हैं।

Pat Cummins की इस स्टोरी में Mitch Marsh ने World Cup Trophy के ऊपर अपने पैर रखे होते और वो ट्रॉफी जीतने के कारण खुश नज़र आ रहे होते हैं। Mitch Marsh की यह फोटो जैसे ही लोगो ने देखी उन्होंने इसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर करना शुरू कर दिया, जिसके कारण लोगो ने भी Mitch Marsh Viral Photo सर्च करना शुरू कर दिया।
इसमें कई लोग यह कह रहे हैं कि यह तस्वीर फेक हैं पर ऐसा कुछ भी नहीं हैं Mitch Marsh Viral Photo हो रही तस्वीर बिल्कुक भी फेक नहीं हैं। ना ही इस तस्वीर को किसी ने एडिट किया हैं तो इसलिए ऐसी किसी भी बात पर आप भरोसा ना करें।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं ट्रोल
ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाडी Mitch Marsh की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही लोगो ने इन्हे जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और अपना गुस्सा उनपर फोड़ना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर Users ने Mitch Marsh की फोटो शेयर करते हुए उन्हें घमंडी और वर्ल्ड कप ना डिज़र्व करना वाला कहने लग गए क्योकि उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर अपने पैर रखे हुए हैं।
Mitchell Marsh with the World Cup. pic.twitter.com/n2oViCDgna
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2023
इसके आलावा ट्विटर प्लेटफार्म पर एक यूजर लिखती हैं कि “भाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए कुछ तो इज्जत रखो” साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सचिन तेंदुलकर की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है कि “देखो क्रिकेट के भगवान किस तरह ट्रॉफी को सम्मान दे रहे हैं”
लोगो ने इस तरह किया ट्रोल
Mitch Marsh Viral Photo सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद लोगो ने इन्हे काफी ज्यादा ट्रोल किया और अपना गुस्सा इनपर जमकर निकाला।
Can't blame Mitchell Marsh here. Happens when you have seen your predecessors win this trophy for fun and now you are a 2 times World Champion 😭😭 pic.twitter.com/2v4l2hQ4Kb
— Asad 🇵🇸 (@A_sadkermit) November 20, 2023
A lot of hate for this picture.
— Gabbar (@GabbbarSingh) November 20, 2023
I guess only Eastern cultures consider legs impure, and actively avoid touching anything revered with feet. The west builds stairs made of books 🙂 pic.twitter.com/1ctk3UXR2q
हम आशा करते हैं कि आपको Mitch Marsh Viral Photo की जानकारी मिल गयी होगी, आपका Mitch Marsh के इस वायरल फोटो पर क्या प्रक्रिया हैं और आपकी इसपर क्या सोच हैं? हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।