New Mahindra Thar Waiting Period को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, Booking के बाद इतना लंबा इंतजार

image 86

New Mahindra Thar Waiting Period क्या आप भी नई महिंद्रा थार लेने की सोच रहे हैं, तो सतर्क हो जाए बुकिंग के बाद आपको करना पड़ सकता है इतना लंबा इंतजार। वर्तमान में महिंद्रा थार ऑफ रोडिंग सेगमेंट और एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा प्रतीक्षा अवधि के साथ आने वाली एसयूवी बनी हुई है। इसका रीयर व्हील ड्राइव वेरिएंट भारतीय बाजार में सबसे अधिक डिमांड में है।  

New Mahindra Thar Waiting Period

image 87

Mahindra Thar Waiting Period 70 सप्ताह की है। यह इसके रीयर व्हील ड्राइव हार्ड टॉप वैरियंट डीजल के लिए हैं। जबकि इसका पेट्रोल वेरिएंट के लिए केवल 22 सप्ताह का प्रतीक्षा अवधि मिलता है। और अगर आप इसके सॉफ्ट टच के साथ फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट की बुकिंग करते हैं तो आपको केवल 24 सप्ताहों का ही प्रतीक्षा अवधि करना पड़ेगा।  

महिंद्रा थार का डिमांड लगातार भारतीय बाजार में बढ़ रहा है, जबकि इसकी कीमत तो मैं भी लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। अगस्त 2023 में थार ने कुल 68000 यूनिटों की ओपन बुकिंग दर्ज की है।  

Mahindra Thar Price list in India

image 88

महिंद्रा थार की कीमत भारतीय बाजार में 10.98 लाख रुपए से शुरू होकर 16.94 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। हाल ही में इसकी कीमतों में 43,000 की बढ़ोतरी की गई है।  

Mahindra Thar Variant and colours  

थार को भारतीय बाजार में केवल दो वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है,AX (O) और LX शामिल हैं। इसे छह रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें की Everest white, Blazing Bronz, Aquamarine, Red Rage, Nepoli Black और Galaxy Grey शामिल हैं।  

Mahindra Thar Engine 

महिंद्रा थार को भारतीय बाजार में कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

image 89
Engine OptionDisplacementPowerTorqueTransmission Options
2.0L Turbo-Petrol2.0L152PS320Nm6-speed manual, 6-speed automatic
2.2L Diesel2.2L130PS300Nm6-speed manual, 6-speed automatic
1.5L Diesel (RWD model)1.5L118PS300Nm6-speed manual
2.0L Turbo-Petrol (RWD model)2.0LNot SpecifiedNot Specified6-speed automatic

Mahindra Thar Features

image 90

सुविधाओं में थार को 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे क्रूज कंट्रोल, हैलोजन हेडलाइट के साथ एलइडी डीआरएल सेटअप, मैन्युअल एसी कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम और आराम से बाहर निकलने वाला इंटीरियर फ्लोर दिया जाता है।  

Latest UpdateMahindra Thar becomes more expensive by up to Rs 43,000
Price RangeRs 10.98 lakh to Rs 16.94 lakh (ex-showroom pan-India)
VariantsAX(O), LX
Colours6 options, including Everest White, Blazing Bronze, and Galaxy Grey
Engine Options– 2.0L Turbo-Petrol: 152PS, 320Nm; 6-speed manual, 6-speed automatic.- 2.2L Diesel: 130PS, 300Nm; 6-speed manual, 6-speed automatic. – RWD Model (1.5L Diesel): 118PS, 300Nm; 6-speed manual. – RWD Model (2.0L Turbo-Petrol): Details not specified; 6-speed automatic.
Safety FeaturesDual airbags, ABS with EBD, hill descent control, traction control, rear parking sensors.
Notable Features7-inch touchscreen, Android Auto, Apple CarPlay, cruise control, detachable roof panels.
RivalsForce Gurkha, Maruti Suzuki Jimny, Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, Toyota Hyryder, Maruti Suzuki Grand Vitara.
Upcoming ModelsMahindra Thar 5-door, Mahindra Thar E (Electric).

Mahindra Thar Safety features  

थार ग्लोबल एंड कैप के द्वारा चार स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा अन्य सुविधाओं में इसे सामने की तरफ दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।  

Mahindra Thar

Mahindra Thar Rivals  

महिंद्रा थार का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Maruti Suzuki Jimmy और Force Gurkha के साथ होती है। हालांकि इस कीमत पर और कई बेहतरीन एसयूवी आती है, लेकिन ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी के साथ नहीं आती है।  

Mahindra Upcoming Thar 5 Door  

इसके अलावा भी हमें बहुत जल्द भारतीय बाजार में Mahindra Thar 5 Door देखने को मिलने वाली है। जो की कई बेहतरीन डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली हैं। ओर इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। पांच डोर फोर्स गुरखा भी अगले साल देखने को मिलने वाली है।  

Leave a Comment