Realme C55 5G Smartphone feature and price:- दोस्तों रियलमी ने अपनी कंपनी में एक और फ़ोन को शामिल करते हुए एक धमाकेदार फ़ोन को लांच किया है जिसके विषय में आज हम आपको अपने इस लेख में जानकारी देंगे, रियलमी के इस शानदार फ़ोन का नाम Realme C55 5G Smartphone रखा गया।
बता दें कि इस फ़ोन में आपको काफी नए नए अपडेट के साथ एक अच्छा खासा स्टोरेज आपको प्राप्त होता है यदि आप एक बजट फ्रेंडली फ़ोन की तलाश में है तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
Realme C55 5G Smartphone feature and price, Quick Overview:-
Realme C55 5G Smartphone Features | Quality |
Camera | Front Camera-8MP Rear Camera- 64MP+2MP |
Display | 6.72 Inch HD+ Display |
Processor | Helio G88 Octa Core |
Ram | 4GB, 6GB, 8GB |
Storage | 64GB, 128GB |
Color | Sunshower, Rainy Night |
OS | Android 13 |
Battery | 5000 MaH |
Realme C55 5G Smartphone feature :-
यह स्मार्टफोन सस्ती कीमत में लांच किया गया रियलमी का एक शानदार फ़ोन है यह स्मार्टफोन भारत में 21 मार्च 2023 को भारत में लांच किया गया था इस फ़ोन को लोगों ने काफी पसंद भी किए है इस फोन में सभी फीचर्स आपको काफी अच्छे दिए गए है है
इस फ़ोन की स्क्रीन फुल HD+ दी गई है सेफ्टी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर प्राप्त होता है फेस लोक भी इसमें आपको मिल जाता है। कन्नेक्टविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ आदि उपलब्ध है।
Realme C55 5G Smartphone Camera :-
इस फ़ोन में आपको रियर कैमरा में आपको ड्यूल कैमरा सेट देखने को मिलता है जिसमे आपको प्राइमरी कैमरा 64MP का एवं सेकंडरी कैमरा 2MP का प्राप्त होता है सेल्फी वीडियो के लिए आपको 8MP का फ़्रंट कैमरा इस फ़ोन में देखने को मिलता है जिससे आपकी फोटो व विडिओ काफी सुंदर आती है इसी के साथ इस फ़ोन की पिक्चर क्वालिटी भी काफी शानदार दी गई है।
Realme C55 5G Smartphone Battery:-
बैटरी के मामले में भी यह फ़ोन बेहद चलाऊ सबित हुआ है इसमें 5000Mah की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग क सपोर्ट करती है इसी के साथ इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए 33W का चार्जर भी इसमें आपको प्राप्त होता है जो आपके फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने में मदद करता है।
Realme C55 5G Smartphone Storage:-
इस फ़ोन के स्टोरेज में आपको 2 वेरिएंट देखने को मिलते है 4GB, 6GB, 8GB Ram के साथ 64GB, 128GB Storage इसमें आपको प्राप्त होता है एवं यह फ़ोन आपको 2 कलर में प्राप्त होता है Sunshower, Rainy Night.
Realme C55 5G Smartphone Display:-
इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.72 Inch की फुल HD+ डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सल के साथ दी गई है जिसमे 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिए गया है।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 SoC पावरफुल प्रोसेसर दिया गया जो Android 13 और आधारित है .
Realme C55 5G Smartphone feature and price:-
5000mAh की बैटरी दी गई है। सेफ्टी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 10,499 रूपये में प्राप्त हो जायेगा इस फ़ोन को आप e-Kart वेबसाइट से आर्डर करके भी मंगा सकते है