Redmi Note 13r pro launch date in India:फीचर्स में ख़ास है यह स्मार्टफोन ,जाने पूरी डिटेल्स |

Redmi Note 13r pro launch date in India: रेडमी सदैव से ही बजट फ्रेंडली और फ्लैगशिप सेगमेंट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए अपने स्मार्टफोन्स लांच करती है , और 10000 से 15000 के सेगमेंट में सर्वाधिक स्मार्टफोन रेडमी ही सेल् करती है |  इस बार रेड्मी 25 से 30 हज़ार के प्राइस पॉइंट पे एक ज़बरदस्त फोन लांच करने जा रही है, जिसका नाम है Redmi Note 13r Pro इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 का एक दमदार नेक्स्ट जनरेशन का प्रोसेसर मिलता है, जो की इस प्राइस पॉइंट पे कोई और स्मार्टफोन कम्पनी नहीं देता है, आइये जानते है इस फ़ोन के सारे फीचर्स के बारे में.

Xiaomi Redmi Note 13 Pro 5G

Redmi Note 13r pro launch date in India Display

Redmi Note 13r Display-इस फ़ोन में 6.67 इंच का एक बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है, यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है, जिसमे 1080 x 2400 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 395 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, इसमें 1200 nits का अधिकतम ब्राइटनेस मिल जाता है, जिससे आउटडोर यूसेज और फोटो, विडियो क्लिक करने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है, इस फ़ोन में 120 गीगा हर्टज का रिफ्रेश रेट मिलता है, जो गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को काफी अच्छा कर देता है.

Redmi Note 13r Pro Battery

Redmi Note 13r Battery-इस फ़ोन में 5000 mAh लिथियम पोलिमर का एक बड़ा बैटरी मिल जाता है, इसी के साथ इसमें एक 33W का फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है, कम्पनी का कहना है, की यह फ़ोन मात्र 35 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है, यह फ़ोन एक टाइप c चार्जर को ही सपोर्ट करता है, इसमें के नॉन रिमूवेबल बैटरी मिल जाता है.

battery

Redmi Note 13r Pro Camera

Redmi Note 13r Camera-इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा है, और दूसरा 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा है, इस फ़ोन के बेक कैमरा में कई सारे फीचर्स मिलते है, जैसे डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, टच टू फोकस और फेस डिटेक्शन मिल जाते है, और इसके विडियो रिकॉर्डिंग में कंटीन्यूअस शूटिंग और हाई डायनामिक रेंज मोड जैसे फीचर्स मिल जाते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16 मेगापिक्सेल का सिंगल प्राइमरी कैमरा मिल जाता है, इस कैमरा से 1920×1080 @ 30 fps तक रिकॉर्डिंग कर सकते है.

redmi

Redmi Note 13r pro launch date in India Specification

इस फ़ोन में 12GB के रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 का प्रोसेसर मिल जाता है, जिससे आप कोई भी बड़े से बड़ा गेम आसानी से खेल सकते है, इसमें 256GB का स्टोरेज मिल जाता है, या फ़ोन Android v13 पे चलता है, इसमें ड्यूल TRUE 5G का सपोर्ट भी मिल जाता है, जो की इस प्राइस पॉइंट पे सबसे बेस्ट चीज़ है, इसी के साथ इस फ़ोन की सिक्सायूरिटी के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है,

ComponentSpecification
Ram12GB LPDDR5X
Storage256GB UFS 2.2
Battery5000 mAh with 33W fast charger
Front Camera16MP
Rear Camera48MP+16MP
Network SupportTRUE 5G+5G
Display6.67 inches (16.94 cm) AMOLED display
OSAndroid v13
ProcessorQualcomm Snapdragon 4 Gen 1
Weight (g)188g
SensorsFingerprint Sensor,Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
specification

Redmi Note 13r pro launch date in India Price & Launch Date

Redmi Note 13r Price & Launch Date- यह फ़ोन 30 नवंबर को इंडिया में लांच होने की संभावना है, इस फ़ोन को दो स्टोरेज आप्शन के साथ लांच किया जायेगा, जिसमे पहला है, 8GB+128GB जिसकी कीमत होगी, ₹ 23,690 और दूसरा 12GB+256GB जिसकी कीमत होगी, ₹ 26,990 यह फ़ोन Flipkart पर लांच किया जायेगा, अगर आप इसे Flipkart से खरीदते है, तो आपको कई सारे बैंक ऑफर मिल जाते है, और इसी के साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाते है, जिससे आप अच्छा डिस्काउंट पा सकते है.

Leave a Comment