Rolls-Royce Spectre EV on Road Price in India ऑटोमोबाइल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Rolls-Royce ने अपनी इलेक्ट्रिक कर लॉन्च कर दी है। भारत के अंदर Rolls-Royce Spectre EV को पहली बार चेन्नई के एक बिल्डर ने खरीदा है। भारतीय मार्केट में Rolls-Royce Spectre EV को हाल ही में लॉन्च किया गया है। आज हम जानेंगे कि इस कार की स्पेसिफिकेशंस क्या है। आईए जानते हैं डिटेल में।

Rolls-Royce Spectre EV on Road Price in India
रोल्स-रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें तो इसके अंदर आपको 102 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है। गाड़ी के साथ आ रहे 195 किलो वाट डीसी फास्ट चार्जर के साथ यह सिर्फ 34 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। यह गाड़ी सिर्फ 9 से 10 मिनट तक चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज देती है। फुल चार्ज होने के बाद यह 530 किलोमीटर की रेंज देती है।

Rolls-Royce Spectre EV Design
भारत के अंदर इस कार को आकर्षक विटरिंग ब्लू शेड में लॉन्च किया गया है जिसमें आपको कंप्लीमेंट्री Mandarin Coachline दिया गया है। इस गाड़ी के अंदर आपको टू टोन सेटअप और सेट पाइपिंग देखने को मिलता है। साथ ही मोनोग्राम एड्रेस देखने को मिलता है जिसे मंडारिन लहजे से सजाया गया है। गाड़ी को जब आप फ्रंट साइड से देखते हैं तो यह बहुत ही आकर्षक नजर आती है।

आकर्षक आईकॉनिक हेडलाइट इसमें देखने को मिलती है। साथ ही फ्रंट साइड में इल्यूमिनेटेड ग्रिल भी हमेशा की तरह नजर आ रही है। साथ ही गाड़ी के फ्रंट के ऊपर आपको स्पिरिट आफ एक्सटेसी डिजाइन देखने को मिलता है। आकर्षक पहिए, आरामदायक खुलने वाले दरवाजे जो 1.5 मीटर तक फैलते हैं।

Rolls-Royce Spectre EV Interior
इंटीरियर की बात करें तो आपको बहुत ही खूबसूरत डिजाइन देखने को मिलता है। डबल कलर में आपको सीट देखने को मिलती है। गाड़ी के अंदर जब लाइटिंग होती है तो गाड़ी की छत पर आपको हजारों टिमटिमाते हुए तारे नजर आते हैं जो गाड़ी को और भी आकर्षक बनाते हैं।

Rolls-Royce Spectre EV Specs
इस लग्जरी गाड़ी के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें अलग-अलग सिंक्रनाइज्ड मोटर है जो फ्रंट और रियल एक्सेल को पावरफुल बनाते हैं। फ्रंट मोटर इसमें 255BHP और 365 NM का डार्क जनरेट करती है। जबकि रेयर मोटर की बात करें तो 483 BHP और 710 NM का टार्क जनरेट करती है। 4.4 सेकंड में ही यह गाड़ी जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।
गाड़ी के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल नई टेक्नोलॉजी, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम आदि फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
Rolls-Royce Spectre EV Price in India
भारत के अंदर यह गाड़ी चेन्नई के एक बिजनेसमैन ने खरीदी है। इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर भी काफी वायरल हो रही है। इन्होंने यह गाड़ी ऑन रोड 10.5 करोड रुपए में खरीदी है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की गाड़ी लग्जरी सेगमेंट में बहुत महंगी होने वाली है। सामान्य लोगों के लिए इसे खरीद पाना मुमकिन नहीं है।
Nice