
SEIL Recruitment 2023: न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय में यदि आप सरकारी नौकरी ( Government Job) की तलाश में है तो इससे अच्छा मौका शायद ही आपको मिले। क्योंकि अब आप सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( SECI) में मैनेजर के पदों पर भर्ती का मौका मिल रहा है। कैंडिडेट जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए कैंडिडेट 4 जनवरी 2024 तक या उससे पहले भी अप्लाई कर सकते हैं।
यदि आप सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भर्ती के जरिए सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर, सुपरवाइजर, मैनेजर, सीनियर इंजीनियर और साथ ही अन्य पदों पर काम करना चाहते हैं, तो आप बिना ही किसी ही देरी से जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 40 पदों को भरा जाना है।
SEIL Recruitment 2023: जानिए किन किन पदों के लिए की जानी है बहाली
एजीएम ( आईटी) : 1 पद
डीजीएम ( एफ एंड ए): 1 पद
एजीएम ( आईटी) : 1 पद
डीजीएम (एचआर एवम प्रशासन): 1 पद
डीजीएम (पीएमसी – सिविल) : 1 पद
डीजीएम ( प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग) : 1 पद
डिप्टी मैनेजर ( मानव संसाधन एवम प्रशासन) : 4 पद
डिप्टी मैनेजर ( प्रोजेक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स) : 3पद
डिप्टी मैनेजर ( कॉरपोरेट मॉनिटरिंग) : 1 पद
डिप्टी मैनेजर ( आईटी – साइबर सुरक्षा) : 1 पद
डिप्टी मेयर ( आईटी – ईआरपी) : 1 पद
डिप्टी मैनेजर ( पीएमसी – इलेक्ट्रिक) : 2 पद
सीनियर ऑफिसर : ( पी एंड ए) : 3पद
सीनियर इंजीनियर (आईटी) : 2 पद
सीनियर इंजीनियर ( पीएस) : 2 पद
जूनियर अकाउंटेंट : 03 पद
क्या होनी चाहिए योग्यता
एडिसनल जनरल मैनेजर कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविधालय से 60% नंबर्स के साथ कंप्यूटर साइंस / आईटी और बीटेक , बीएससी ( इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए यहां अप्लाई कर सकते हैं
https://www.secil-group.com/en/home