Top upcoming Tata Cars:- सभी जानते हैकी टाटा भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जब भी टाटा कोई न्यू कार लांच करता है.
तो उसके यूजर कार के लांच डेट को लेकर बड़ी परेशान से हो जाते है, की कब उन्हें टाटा के द्वारा बनाई गयी नई कार देखने का मौका मिल जाये,ताकि उनके फीचर के अनुशार वह यूजर उस कार को खरीद सके. 1 दिसम्बर 2023 से लेकर 1 दिसम्बर 2025 तक भी टाटा कार लांच होने वाले है,
Top Upcoming Tata Cars–
Top Upcoming Tata Cars – 1. Tata Punch EV

टाटा ने हाल ही में Tata Punch EV कार बनाया है, जो की विल्कुल ही इलेक्ट्रिक कार है, इस 1 दिसम्बर 2023 को सभी जगहों पर लांच किया जायेगा, अगर बात करे टाटा के Tata Punch EV के कीमत के बारे में, तो बताया जा रहा की इस कार की कीमत शोरूम 12 लाख रुपये हो सकती है. इसके मुख्य फीचर बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, स्पर्श-आधारित जलवायु नियंत्रण कक्ष दिया गया है.

Tata Altroz Racer 20 दिसम्बर 2023 लांच किया जायेगा. इसमें 1198 cc का एक बेहतरीन Engine दिया गया है, इसके अलावा इसमें Transmission की सुविधा Manual दी गयी है. अगर बात करे Fuel के बारे में, तो इसे आप पेट्रोल के जरिये चला पाएंगे. लांच होने से पहले ही इस कार के ल;इए बुकिंग की सुविधा दी जा सकती है.
3. Tata Curvv EV

इस कार टाटा कंपनी के द्वारा March 2024 को market में लांच कर दिया जायेगा, इसके कीमत के बारे में लेटेस्ट अपडेट किये गये है, उसके अनुशार Tata Curvv EV की कीमत शोरूम 20 लाख रूपए हो सकती है. इस को बनाते समय इसमें पांच सीट बनाये गए है, जो की एक परिवार वाले व्यक्ति के लिए काफी लाभ दायक हो सकती है. बताया जा रहा की इसकी रेंज 500 kilometres तक की है.
4. Tata Curvv

Tata का Curvv 1198 cc Engine वाला एक बेहतरीन कार है. जो पेट्रोल की मदद से चलता है, Transmission की सुविधा इसमें Manual दी गयी है. इस कार टाटा कंपनी की मने तो April 2024 को market में लांच किया जायेगा. बताया जा रहा की शोरूम इसकी कीमत 10.50 लाख रूपए हो सकती है. सेफ्टी का इसमें बेहद ख्याल रखा गया है, इसके अलावा मुख्य फीचर भी दिए गए है.
5. Tata Avinya

Avinya टाटा कंपनी की एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे 2 जनवरी 2025 को लांच किया जायेगा. इस कार में कुल पांच सीट Availabale होंगे. जो की काफी बढ़िया माना जाता है. अगर बात करे इसकी कीमत की तो इसे शोरूम में 30 लाख रूपए में लांच किया जायेगा, market में आने के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है. 500 किलोमीटर की रेंज की निर्धारित किया गया है, इसके बैटरी को आप 30 मिनट में चार्ज कर सकते है.
6. Tata Harrier EV

Tata Harrier EV को 1 अप्रैल 2025 को लांच किया जायेगा. अगर इस कार के कीमत की बात बात करे तो आपको बता शोरूम में इसकी कीमत Rs.30 Lakh रूपए हो सकती है. लेकीन market में आने बाद, gst के साथ यूजर को दिया जायेगा. यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे टाटा कंपनी ने Desing किया है, बताया जा रहा एक बार चार्ज करेने पर इसे 400 किलोमीटर दौरा सकते है. सेफ्टी का इसमें बेहद धयान रखा गया है. टाटा कम्पनी इसे काफी मजबूती के साथ market में पेश करेगी | share this article.