Vivo Y27s 5G Price in India:16GB रैम के साथ सबसे सस्ता 5G फ़ोन

image 60

Vivo Y27s 5G Price in India विवो अपने Y सीरीज में एक और फ़ोन को जोड़ने जा रहा है, जो की Vivo Y27s है, विवो अपने महंगे फ्लैगशिप फ़ोनों की वजह से जाना जाता है, विवो के पास अपना कोई बजट फ्रेंडली और परफॉरमेंस 5G फ़ोन नहीं था, इस कमी को पूरा करने जा रहा है, Vivo Y27s भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में 3 जनवरी 2024 को लांच होने की संभावना है, इसमें Qualcomm Snapdragon 680 का दमदार प्रोसेसर मिल जायेगा, आइये देखते है इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन और कीमत

Vivo Y27s 5G Price in India -Display

image 61

Vivo Y27s Display-इस फ़ोन में 6.64 इंच का एक बड़ा IPS LCD डिस्प्ले मिल जाता है, यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है, इसमें 1080 x 2388 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 395 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, इसी के साथ इसमें 650 निट्स का अधिकतम ब्राइटनेस देखने को मिलता है, जो की आउटडोर उसेज़, फोटो और विडियो क्लिक करते समय काफी अच्छे से परफॉर्म करता है, इसमें 90 गीगा हर्टज़ का रिफ्रेश रेट मिलता है, जो आपके मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को काफी अच्छा कर देता है.

Vivo Y27s 5G Price in India -Battery

image 62

Vivo Y27s Display Battery-इसमें 5000 mAh का एक बड़ा बैटरी मिल जाता है, और साथ में 44W का फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है, कम्पनी का कहना है की यह फ़ोन मात्र 15 मिनट में 30% चार्ज हो जाता है, यह इस प्राइस पॉइंट काफी अच्छी चीज़ है, इसमें type-c मॉडल चार्जर मिलता है, इसका बैटरी रिमूवेबल नहीं है.

Vivo Y27s 5G Price in India -Camera

image 63

Vivo Y27s Camera-इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा मिल जाता है, इससे 8150 x 6150 पिक्सेल इमेज रेज़ोलुसन मिल जाता है, और हाई डायनामिक रेंज मोड मिलता है, इसी के साथ इसके कैमरा में कई सारे फीचर्स मिलते है, जैसे डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस है, इसमें 1080p, 720p पे विडियो रिकॉर्डिंग कार सकते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 8 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिल जाता है, 1920×1080 @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है

Vivo Y27s Specification

image 64

Vivo Y27s Specification-इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 680 का प्रोसेसर मिल जाता है, जिसमें जो की 2.4 गीगा हर्टज़ का ओक्टा कोर प्रोसेसर है, इसमें 8GB के रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम भी मिल जाता है, साथ ही में 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाता है, इसमें एक डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जाता है, जिसे आप 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है, इसमें FM रेडियो और 3.5 mm का ऑडियो जैक भी मिल जाता है.

ComponentSpecification
Ram8GB+8GB Virtual Ram
Storage128GB UFS 2.2
Battery5000 mAh with 44W fast charger
Front Camera8MP
Rear Camera50MP+2MP
Network Support5G+4G
Display6.64 inch, LCD Screen
Refresh Rate90Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 680
Custom UIFuntouch OS
OSAndroid v13
CPUOcta core (2.4 GHz, Quad core, Kryo 265 + 1.9 GHz, Quad core, Kryo 265)
Weight (g)192g
SensorsFingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Launch DateJanuary 3, 2024 (Expected)
Vivo Y27s Launch Date & Price in India

Vivo Y27s Launch Date & Price in India-यह फ़ोन 3 जनवरी 2024 को लांच होने की संभावना है, इसमें कितने स्टोरेज टाइप मॉडल आयेंगे और कलर ये तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इस फ़ोन की कीमत को लेकर कुछ लीक सामने आये है, यह फ़ोन लगभग ₹12,490 की शुरुवाती कीमत पर लांच किया जायेगा, इसे Amazon पर लांच किया जायेगा, और इसे यहाँ से खरीदने पर कई सारे बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल जायेंगे.

Leave a Comment