Written By
prabhatnews.com
दुनिया के ऐसे साहसिक खेल जिससे जान भी जा सकती हैं बावजूद इसके लोगो में इन खेलो के लिए हिम्मत और उत्साह बरकरार हैं। हिम्मत के साथ-साथ शारीरिक फूर्ति की भी आवश्यकता पड़ती हैं। इन खेलों में जरा सी चूंक आपकी जान ले सकती हैं।
बेस जंपिंग (Base Jumping) – यह खेल बंजी जंपिंग से कई गुना ज्यादा खतरनाक हैं इसमें छलांग लगाने वाले किसी ऊंची बिल्डिंग, ऐन्टेना, या ब्रिज से कूदते हैं और वो भी बिना किसी रस्सी के सहारे. सुरक्षित लैंडिंग के लिए वो पैराशूट का इस्तेमाल करते हैं
हाईलाइनिंग (Highlining)- सैकड़ों फीट ऊंचे 2 पहाड़ों के बीच रस्सी बांधकर आपको उस पर चलना होता हैं रस्सी से बंधे होने की वजह से गिरेंगे नहीं, लेकिन इतनी ऊंचाई पर एक सिर्फ एक पतली-सी रस्सी पर खड़े होकर डर का सामना करना मुश्किल हैं।
वॉलकैनो सर्फिंग (Volcano Surfing)- एक जिंदा ज्वालामुखी कि ढलान पर सर्फिंग करने के लिए कितना जिगर चाहिए. धुल मिट्टी के साथ साथ बेइन्तहा गर्मी, खतरनाक गैसें और कभी भी लावा फट के बाहर आने का खतरा बना रहता हैं।
आइस क्लाइम्बिंग (Ice Climbing)- बर्फ के सीधे खड़े पहाड़ों पर चढ़ने के लिए जज़्बे के साथ साथ शारीरिक फूर्ति और शक्ति भी चाहिए इसके लिए स्टैप कटिंग तकनीक के साथ साथ पैरों में जान होनी जरूरी है. दरांती वाली हथौड़ियां और नुकीले दांत के सोल वाले जूतों की इसमें जरूरत पड़ती है।
विंगसूट फ्लाइंग (Wingsuit Flying)- इसमें आप विंगसूट पहनकर पहाड़ की ऊंची चोटियों से छलांग लगाते हैं. लेकिन एक विमाननुमा पैराशूट जैसे आउटफिट की वजह से आप गिरते नहीं हैं, बल्कि एक चिड़िया की तरह उड़ते रहते हैं. इसकी अनुमति उन्हीं को है जो कम से कम 200 बार स्काई डाइविंग कर चुके हों।
टो-इन सर्फिंग (Tow-In Surfing) -समुद्र कि विशाल और तेज लहरों के बीच सर्फिंग करना, सर्फिंग के दौरान सैकड़ों फीट ऊपर जाना और फिर वहां से गिरना। इसमें जेट स्की की सहायता लेना जरूरी है. साथ ही आपका एक कुशल तैराक होना अनिवार्य है।