Who is Prateek Yadav:मुलायम सिंह यादव का यह बेटा है राजनीति से दूर;इस खास प्रोफेशन में है काफी रूचि !

Who is Prateek Yadav प्रतीक यादव एक भारतीय फिटनेस ट्रेनर हैं जो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे हैं।

image 109
image 116

Who is Prateek Yadav प्रतीक यादव से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • प्रतीक यादव का जन्म साधना गुप्ता और चंद्र प्रकाश गुप्ता के घर हुआ था। लेकिन वह मुलायम सिंह यादव के सौतेले बेटे बन गए जब उनकी मां साधना गुप्ता ने 23 मई 2003 को मुलायम से शादी कर ली।
  • प्रतीक यादव बताते हैं कि उन्हें 6 साल की उम्र में राजनीति से लगाव हो गया था क्योंकि जब भी मुलायम सिंह यादव रैलियों में भाषण दे कर आते थे तो उनको अपने भाषणों के बारे में बताया करते थे और वह भी उनके भाषणों को टीवी पर देखा करते थे। लेकिन जैसे-जैसे वह बड़े होते गए वैसे-वैसे ही उनका राजनीति से लगाव खत्म होता गया और जब वह लगभग 11-12 साल के हुए तो उनका झुकाव व्यापार की तरफ हो गया।
  • प्रतीक यादव जब ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे तब उनका वजन 103 किलो ग्राम था। बढ़ते वजन को देखते हुए उन्होंने मैच खेलना और वर्कआउट करना शुरू किया।
image 110

1. Prateek Yadav Gym net worth

लीड्स यूनिवर्सिटी, लंदन से एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने Iron-Core Fit नामक एक जिम सेंटर खोला। जिम का उद्घाटन मुलायम सिंह यादव ने जनवरी 2015 में किया था। जिम इतालवी और अमेरिकी मशीनों से सुसज्जित है। उनके जिम की सालाना फीस 36000 रुपये है। 

image 111
image 112

2. Who is prateek yadav wife

वह अपने स्कूल के दिनों में अपर्णा यादव के एक अच्छे दोस्त थे लेकिन कुछ समय बाद उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। लीड्स यूनिवर्सिटी, लंदन से एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद जब वह भारत वापस आए तो उन्होंने अपर्णा विष्ट से शादी करने का फैसला किया। जब यह बात मुलायम सिंह यादव को पता चली तो वह इस बात से नाराज हो गए, क्योंकि अपर्णा राजपूत परिवार से आती थी और वह एक यादव परिवार से थे। लेकिन जब उनकी माता ने मुलायम को समझया तो वह रिश्ते के लिए मान गए और दिसंबर 2011 में दोनों परिवारों की सहमति से दोनों एक दूसरे के हो गए। इस विवाह समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उनकी पत्नी जया बच्चन, और मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी शामिल हुए थे।

image 113

उनकी पत्नी अपर्णा यादव को सामाजिक कार्य करने में काफी दिलचस्पी है और साथ ही वह राजनीति में भी काफी सक्रीय हैं। वर्ष 2017 में उन्हें समाजवादी पार्टी की तरफ से लखनऊ कैंट से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया था।

image 114

3. Prateek Yadav Car price

प्रतीक यादव को ड्राइविंग का काफी शौक है और वह अपनी लेम्बोर्गिनी कार को लेकर चर्चा में रहते हैं उनके कार की कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक की है।प्रतीक यादव को बैडमिंटन खेलना बहुत पसंद है और वह शाम को प्रतिदिन बैडमिंटन खेला करते हैं।तीक यादव ने ही अपर्णा यादव को राजनीति में जाने के लिए प्रेरित किया था क्योंकि उनके सामाजिक कार्य को देखकर वह उनसे प्रभावित थे।प्रतीक यादव को जानवरों से काफी लगाव है और उनके पास कई पालतू कुत्ते भी हैं जिनकी तस्वीरें अक्सर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं।

image 115

प्रतीक यादव के पिता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के पार्थिक शरीर को देश के विभिन्न प्रसिद्ध नेताओं ने उनके पैतृक गाव सैफई, उत्तर प्रदेश के मेला ग्राउंड में उन्हें श्रद्धांजलि दी। जैसे कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोक सभा स्पीकर ओम बिरलाअमित शाहराहुल गाँधीप्रियंका गाँधीअशोक गहलोतभूपेश बघेलकमल नाथअभिषेक बच्चन महाराष्ट्रा के पूर्व मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, और प्रदेश के अन्य तमाम दिग्गज नेता शामिल थे

4. Prateek Yadav personal Details:-

जन्मतिथि7 जुलाई 1987 (मंगलवार)
आयु (2021 के अनुसार)34 वर्ष
जन्मस्थानलखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
राशिकर्क (Cancer)
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
आहारशाकाहारी
गृहनगरलखनऊ, उत्तर प्रदेश
स्कूल/विद्यालयदेहरादून, स्कूल
कॉलेज/विश्विवद्यालयलीड्स विश्वविद्यालय, लंदन
शैक्षिक योग्यता• लीड्स यूनिवर्सिटी, लंदन से एमबीए
• कॉमर्स में स्नातक 
शौक/अभिरुचिकसरत करना, गाड़ी चलाना, और संगीत सुनना

Leave a Comment